Hindi, asked by akashyap86490, 6 months ago

12. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(3+3+3+3=
को नमक का दारोगा कहानी में पंडित अलोपीदीन के व्यक्तित्व है कौन से दो पहलू (पक्ष विश्लेषण कीजिए)
उभरकर आते हैं ? लिखिए।
(ख) 'गलता लोहा पाठ के आधार पर पहाड़ी गांवो की समस्याओं पर विचार
गो मियां नसीरूददीन के व्यक्तित्व और चरित्र की विशेषताओं को स्पष्ट कीजिए। (अ​

Answers

Answered by vanishapawar70
7

Answer:

(क)वे एक भ्रष्ट, धूर्त, स्वार्थी व्यक्ति दिखाई देते हैं। दूसरा पक्ष एक ऐसे व्यक्ति का है, जो ईमानदारी, आदर्श और दृढ़ चरित्र वाले लोगों का सम्मान करता है।

(ख)पहाड़ी गाँवो के लोगों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना क२ना पड़ता है जैसे कि वहॉ पर गिनी चुनी खाने की चीजे ही उगाई जाती है तो उन्हे वही खानी पड़ती हेै। बहां साधनो की भी कमी होती है। वहाँ हमेशा ठंड रहती है इस कारण लोगों को हमेशा गर्म कपड़े पहनकर रहना पड़ता हेै।

(ग) मियाँ नसीरुद्दीन का शब्दचित्र इस प्रकार खींचा गया है मियाँ चारपाई पर बैठे बीड़ी का मज़ा ले रहे हैं। मौसमों की मार से पका चेहरा, आँखों में काइयाँ, भोलापन और पेशानी पर मैंजे हुए कारीगर के तेवर वो थे । मियाँ नसीरुद्दीन अपने मसीहाई अंदाज़ से रोटी पकाने की कला और उसमें अपने खानदानी महारत को बताते हैं। वे ऐसे इनसान का भी प्रतिनिधित्व करते हैं जो अपने पेशे को कला का दर्जा देते हैं और करके सीखने को असली हुनर मानते हैं।

Similar questions