Hindi, asked by giriaman606, 9 months ago

12) निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए।
क) रमेश की तो अक्ल मर गई है।
ख)
घर पर सब कुशल है।​

Answers

Answered by shishir303
0

प्रश्न में दिये गये वाक्यों का शुद्ध रूप इस प्रकार होगा...

(क) रमेश की तो अक्ल मर गई है।

शुद्ध रूप — रमेश की तो अक्ल मारी गई है।

(ख) घर पर सब कुशल है।

शुद्ध रूप — घर पर सब कुशल-मंगल हैं।

                           या

शुद्ध रूप — घर पर सब कुशल-पूर्वक हैं।

Explanation:

वाक्यों में हुई किसी व्याकरणीय अशुद्धि से वाक्य अर्थ ही बदल जाता है, या उसका अर्थ स्पष्ट नही होता। अतः वाक्य को शुद्ध रूप में लिखना आवश्यक है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

कुछ अन्य संबंधित प्रश्नों के लिंक....

निम्नलिखित में से किन्हीं चार वाक्यों को शुद्ध करके पुन : लिखिए : ( क ) काश , कितना शांत स्थान है ! ( ख ) शायद आज पिताजी अवश्य लौटेंगे । ( ग ) मेरा सौभाग्य कि आप जैसे सज्जन पुरुष घर पर पधारे । ( घ ) प्रगीत भारतीय सेना में बड़ा अधिकारी लगा हुआ है । । ( ङ ) भाइयों - बहनों , आप लोग शांति से बैठिए

https://brainly.in/question/8898952

═══════════════════════════════════════════

निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके पुनः लिखें I

(क) कक्षा में सभी श्रेणी के बच्चे हैं I

(ख) अभी तीन बजे है I

(ग) गुप्तकाल में अनेक प्रकार की विद्या एवं कला का प्रचार था I

(घ) इस बाज़ार में सब तरह की चीज़ मिलती है I

https://brainly.in/question/14562213

Answered by cocococ
0

Answer:

takla

Explanation:

pagalpanti tata see you

Similar questions