Hindi, asked by govindahirwar594, 5 months ago

(12) दिए गए विकल्पों में से संज्ञा पदबंध कौन-सा है ?
(क) लाल रंग वाले
(ख) तेज दौड़ने वाले उस
(ग) घोंसले में रहने वाली चिड़िया
(घ) नदी के उस पार​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है, विकल्प...

➲  (ग) घोंसले में रहने वाली चिड़िया

✎ ...

संज्ञा पदबंध में पदो का समूह वाक्य में संज्ञा की तरह कार्य करता है।

पदबंध शब्दो का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।  

किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...  

• संज्ञा पदबंध  

• सर्वनाम पदबंध  

• विशेषण पदबंध  

• क्रिया-विशेषण पदबंध  

• क्रिया पदबंध

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न —▼

(II) "इनाम में प्राप्त पैसे उसने" जुए में उड़ा दिये।

O (क)सर्वनाम पदबंध  

O (ख) क्रिया पदबंध

O (ग) क्रिया विशेषण पदबंध

O (घ) संज्ञा पदबंध

https://brainly.in/question/31819629

बंगले के पीछे लगा पेड़ गिर गया पड़बंध बताइए बंगले के पीछे , में कों सा पदबंध है।  

https://brainly.in/question/25446486  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by vignesh200793
0

(ग) घोंसले में रहने वाली चिड़िया

Similar questions