Hindi, asked by shivangiyadav1354, 7 months ago

12
दिए गए विषयांतर्गत में किसी एक विषय पर(80-100) शब्दों में अनुच्छेद लिखिए-
क.मधुर वाणी का महत्तव​

Answers

Answered by ay5924125
1

मधुर वाणी मनोनुकूल होती है जो कानों में पड़ने पर चित्त द्रवित हो उठता है। वाणी की मधुरता ह्रदय-द्वार खोलने की कुंजी है। एक ही बात को हम कटु शब्दों में कहते हैं और उसी को हम मधुर बना सकते हैं। वार्तालाप की शिष्टता मनुष्य को आदर का पात्र बनाती है और समाज में उसकी सफलता के लिए रास्ता साफ़ कर देती है।

मगर नारी की वाणी का कठोर होना उसके अन्य गुणों पर भी पानी फेर देता हैं. सौन्दर्य, परिधान, आभूषण इन सभी से ऊपर मीठी वाणी को स्थान दिया गया हैं. मधुरता को ही सबसे बड़ा धन व श्रृंगार माना गया हैं. सतोगुण में मधुरता का जन्म होता हैं जहाँ सतोगुण नहीं होता हैं वहां क्लेश का राज होता हैं. मधुर वाणी वाले लोग अपने आस पास स्वस्थ सुंदर व् मनोहर वातावरण उत्पन्न करते हैं.

हमारे देवी देवताओं की प्रतिमाओं को देखियें उनकें चित्र में मधुरता, सौन्दर्य, प्रसन्नता एवं सरलता के भाव स्पष्ट देखे जा सकते हैं. माना कि उस देवीय शक्ति के दिल में मनुष्य मात्र के लिए प्रेम करुणा की रस धारा बहती हो.

I hope it's helpful

please mark me as brainliest

Similar questions