Hindi, asked by susmita231, 7 hours ago

120 शब्दों में कोई स्वरचित कहानी लिखिए।​

Answers

Answered by nikita201071
7

Answer:

here is answer

Explanation:

please mark me as brainliest

Attachments:
Answered by krishna210398
2

Answer:

राधा गाओं की एक सीधी साधी लड़की होती है। उसकी सौतेली माँ उसके साथ बोहोत बुरा व्यवहार करती है जिसकी वजह से वो बोहोत दुखी रहती थी। उसकी सौतेली माँ उसे पढ़ने भी नहीं देती थी और उस से घर का सारा काम करवाती थी। बड़ी होने पैर उसकी शादी कर देती है।

Explanation:

रमेश नाम का एक लड़का था, वह अपने माता – पिता और एक नौकर के साथ रहता था। वह नौकर कोई २०-बाइस साल का व्यक्ति नहीं, बल्कि एक बाल – मजदूर लड़की थी जो कि दस वर्ष की  थी I  वह स्कूल नहीं जाती थी और जब रमेश को अपनी टेबल-कुर्सी पर पड़ते देखती तो उसे भी पुस्तके  पड़ने की इच्छा होती। रमेश के पापा एक बहुत बड़ी कंपनी ( टाटा ) , का बिज़नस करते थे और वे उस कंपनी के बॉस थे।  उनका घर बहुत बड़ा था , जिसमें -एक मंदिर , बगीचा और एक छोटा पुस्तकालय था। इस वजह से रमेश के पास व्यवस्थाओ की कमी नहीं थी जैसे – टी.वी , कंप्यूटर , इंटरनेट आदि। एक दिन जब रमेश के पापा ऑफिस गए तभी चुनावी माहौल के चलते एक नेता रमेश के पापा से  उनके घर मिलने आए।  वहाँ  पर रमेश की माँ ने उनके आने पर मजदूर – लड़की को पानी लाने का आदेश दिया।  जब वो लड़की पानी लाई तो नेता जी ने देखा कि उसके कपडे फटे- पुराने थे।  उन्होंने रमेश की माता से पूछा कि ” क्या यह लड़की विद्यालय नहीं जाती ?” तो रमेश की  माँ ने उत्तर दिया – ” नहीं ! नहीं ! यह तो हमारे घर की  नौकर है। ” तभी नेताजी चौकन्ने हो गए और वे पुलिस को फ़ोन करते है। पुलिस रमेश के माता पिता को ” बाल- मजदूरी ” के इलज़ाम में अंदर डाल देती है। नेता जी उस मजदूर लड़की को अपने साथ ले जाते है और उससे पूछते है – ”तुम यहाँ कैसे आई ?” तो वह लड़की कहती है – ” मेरे माता- पिता नहीं है , मेरे मामाजी  बहुत गम्भीर बीमारी कैंसर के शिकार है , इसलिए मामी मुझे यहाँ छोड़ गई।  तभी नेता जी को दया आ जाती है और वे कहते हैं ” अब से तुम मेरे साथ रहना और तुम भी अध्ययन करने विद्यालय जाओगी और तुम्हारे शिक्षक की फीस मैं भरूंगा।  इस तरह सब मौहल्ले वालो को पता चल जाता है कि यह नेता भ्रष्टाचारी नहीं है तो वे सब नेता जी का सम्मान समारोह करते है

120 शब्दों में कोई स्वरचित कहानी लिखिए।​

https://brainly.in/question/42013664

100-120 शब्दों में स्वरचित कहानी लिखिए• नहीं भूलता वह दिन जब मैने अनपढ़ राधा के सूने जीवन में ज्ञान की ज्योति जलाने का संकल्प किया​

https://brainly.in/question/18981038

#SPJ2

Similar questions