Physics, asked by sahu33974gmailCom, 1 month ago

12300 सेंटीमीटर में सार्थक अंकों की संख्या क्या है ans in physics

Answers

Answered by omsingh020304
8

Answer:

123000 cm में तीन सार्थक अंक हैं।

Explanation:

 ऐसी संख्या, जिसमें दशमलव नहीं है,के अंतिम अथवा अनुगामी शून्य सार्थक अंक नहीं माने जाते हैं।

Answered by Nithyar6
0

Answer:

12300 सेंटीमीटर में सार्थक अंकों की संख्या 3 है।

Explanation:

किसी मापन के परिणाम को पूर्ण रूप से दर्शाने के लिए 0 से 9 तक के अंकों में से न्यूनतम संख्या में जिन अंकों का प्रयोग आवश्यक होता है, सार्थक अंक कहलाते हैं।

ये वे हैं जो किसी मापन की परिशुद्धता को व्यक्त करने के लिए आवश्यक होते हैं। सार्थक अंकों की संख्या मापन के लिए प्रयुक्त उपकरण की परिशुद्धता पर निर्भर होती है। यदि मापन के लिए प्रयुक्त उपकरण या स्केल की परिशुद्धता अधिक है तो मापन में अनिश्चितता भी कम होगी। किसी संख्या का अंतिम अंक अनिश्चित होता है।

निम्नलिखित अंकों को छोड़कर सभी अंक सार्थक माने जाते हैं-

आरम्भ के सभी शून्य

बाद के वे शून्य (Trailing zeros) जो केवल जगह भरने और संख्या का 'स्केल' बताने के लिये लगाये गये हों।

मिथ्या अंक (Spurious digits) - उदाहरण के लिये मूल आंकडों का प्रेसिजन कम होने के बावजूद गणना करते समय अधिक प्रेसिजन से गणना कर देना।

माना kg में किसी राशि को 2 kg में व्यक्त किया है, इसमें सार्थक अंको की संख्या 1 है। यदी इस राशि को हम ग्राम में बदल दे तो 2000 हजार हो जाता है फिर भी इसमें सार्थक अंको की संख्या 1 ही होगी क्योंकि हमारे यन्त्र का माप kg में है।

अधिक जानकारी हेतु

https://brainly.in/question/43394751?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

https://brainly.in/question/15780345?utm_source=android&utm_medium=share&utm_campaign=question

#SPJ3

Similar questions