Math, asked by ritwickojha1234, 9 months ago

12आदमी एक काम को 8 दिन में पूरा करते हैं. काम आरम्भ करने के 3 दिन बाद यह तय किया गया कि शेष कार्य 4 दिन में पूरा करना है. कितने आदमी और बढ़ाये जायें ताकि काम 4 दिन में पूरा हो जाये?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6​

Answers

Answered by RvChaudharY50
60

उतर :-

पहले क्वेश्चन को समझते है :- दिया हुआ है कि 12 आदमी काम को 8 दिन में कर सकते, उन्होंने 3 दिन काम किया , बच गए 5 दिन , अब यह 5 दिन का शेष कार्य 4 दिन में पूरा करना है , हमे बताना है इसके लिए कितने आदमी बढ़ाये जायें l

निष्कर्ष :- हम कह सकते है कि बचा हुआ काम 12 आदमी 5 दिन में करते है, तो 4 दिन में करने के लिए कितने आदमी लगेगे ll

→ 12 * 5 = x * 4

→ x = 3 * 5

x = 15 आदमी l

अत :-

अतिरिक्त आदमी = 15 - 12 = 3 आदमी l

इसलिए काम को 4 बचे हुए दिन में करने के लिए 3 आदमी ओर बढ़ाने होंगे ll

Answered by Anonymous
28

उत्तर:-

दिया हुआ:-

  • १२ आदमी एक काम 8 दिन में पूरा करते हैं।
  • 3 दिन बाद बचा हुए कार्य 4 दिन में पूरा करना होगा।

पता करना:-

  • कितने आदमी बढ़ाये जाएं की काम 4 दिन में पूरा हो।

अब:-

12 आदमी 5 दिन में बचा कार्य पूरा कर लेंगे = x आदमी 4 दिन में कार्य पूरा कर लेंगे

 : \implies{\sf{ 12 \times 5 = x \times 4}} \\ \\

 : \implies{\sf{ 60 = x \times 4}} \\ \\

 : \implies{\sf{ x =  \frac{60}{4} }} \\ \\

 : \implies{\sf{ x =  \frac{60}{4} }} \\ \\

 : \implies{\sf{ x = 15}} \\ \\

आदमी बढ़ाये गए =15-12 =3

अत (a) विकल्प सही है।

Similar questions