[13/04/2020]Grades: VI-VIII Activity: कौन सा सुपरहीरो आपको पसंद है और क्यों? यदि आप सुपरहीरो होते तो इस मुश्किल वक्त में आप देश की सेवा कैसे करते?
Answers
सुपर हीरो तो बहुत सारे हुए हैं। हमने कॉमिक्सों में पढ़ें हैं। जैसे कि बैटमैन, सुपरमैन, स्पाइडरमैन, फैंटम, शक्तिमान, नागराज, सुपर कमांडो ध्रुव आदि लेकिन यह सारे सुपर हीरो काल्पनिक रहे हैं, जो केवल कॉमिक्स या टीवी तक सीमित रहे हैं। इन कॉमिक्स में इनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों का वर्णन किया जाता है और इनके कामों के बारे में पढ़कर हमें भी अपने देश और समाज के लिए अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
वैसे तो इन सारे काल्पनिक सुपर हीरो में मुझे थोड़े-थोड़े सभी अच्छे लगते हैं लेकिन अगर कोई एकदम बहुत अधिक सुपर हीरो मुझे पसंद है तो वह हैं, हमारे असली और देसी सुपर हीरो हनुमान जी हैं। चौंक गए ना आप इनका नाम सुनकर लेकिन सच्चाई यही है कि हनुमानजी भी एक सुपर हीरो ही थे। उन्होंने ऐसे अद्भुत कार्य किए जो आजकल के सुपर हीरो करते हैं। इसलिए मैं हनुमान जी को एक सुपर हीरो मानता हूँ और वह मुझे सबसे अधिक पसंद हैं।
अगर मुझे सुपर हीरो के रूप में अपने देश की सेवा करने का मौका मिले तो आज कोरोना महामारी के मुश्किल वक्त में मैं अपने देश की सेवा करने के लिए जी-जान से जुट जाता। यदि मैं सुपर हीरो होता तो मेरे अंदर कुछ विशेष शक्तियां भी होती, उन विशेष शक्तियों का उपयोग मैं इस महामारी से निपटने में करता। क्योंकि सुपर हीरो पल भर में कहीं भी पहुंच जाता है तो मैं भी पल भर में जगह-जगह पहुंचकर लोगों को कोरोना महामारी से निपटने के लिए सामाजिक दूरी और लॉकडाउन का पालन करने के लिए प्रेरित करता।
मैं सुपर हीरो के रूप में उन गरीब मजदूरों के लिए खाने प्रबंध की व्यवस्था करता। जो कोरोना महामारी के इस वैश्विक संकट लॉकडाउन के कारण अपनी रोजी-रोटी से हाथ धो बैठे हैं और घर में भूखे को रहने के लिए मजबूर हैं। गरीब और भूखों की सेवा करना ही मेरी नजर में सबसे बड़ी देशसेवा है।