13. 'आँसू का पर्यायवाची शब्द है -
(A) रजनीचर
(B) लोचन
(C) पिंगल
(D) नयनाम्बु
Answers
Answered by
3
■■ आँसू का पर्यायवाची शब्द है नयनाम्बु।■■
● आँसू के कुछ और पर्यायवाची शब्द है नेत्रजल, नयनजल, अश्रु।
● जिन शब्दों के अर्थ एक जैसे या समान होते है, ऐसे शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहा जाता है।
● आँसू शब्द का वाक्य में प्रयोग:
१. बेटे को तकलीफ में देख माँ की आँखों में आँसू आ गए।
Answered by
0
नयनाम्बु |
Explanation:
हिंदी व्याकरण में पर्यायवाची शब्दों का बहुत अधिक महत्व है|
पर्यायवाची शब्द ऐसे शब्दों को कहा जाता है जिनका अर्थ समान होता है परन्तु भाषा में वे शब्द एक दूसरे से अलग दिखते हैं |
समान अर्थ प्रकट करने के कारण इन शब्दों को समानार्थी शब्द भी कहा जाता है |
कुछ पर्यायवाची शब्दों के उदहारण इस प्रकार हैं:
- अतिथि - आगन्तक, अभ्यागत, मेहमान
- आँख - नयन, नेत्र, चक्षु, लोचन, दृग,
- आग -अग्नि,अनल, ज्वाला, पावक
और अधिक जानें:
पर्यायवाची शब्द लिखिए।
brainly.in/question/16542353
Similar questions