13. आपके विद्यालय में हर सप्ताह होने वाली जीवन कौशल सभा (लाइफ़ स्किल असेंबली) तथा विद्यार्थी-जीवन में उसकी उपयोगिता सिद्ध करते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।
Answers
आपके विद्यालय में हर सप्ताह होने वाली जीवन कौशल सभा तथा विद्यार्थी-जीवन में उसकी उपयोगिता सिद्ध करते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।
विकास नगर सेक्टर-1,
शिमला,
171001,
हेलो अमीत ,
हेलो आदित्य , आशा करता हूँ तुम भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है | इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें विद्यालय में हर सप्ताह होने वाली जीवन कौशल सभा तथा विद्यार्थी-जीवन में उसकी उपयोगिता के बारे में बताना चाहता हूँ|
हमारे विद्यालय में सप्ताह होने वाली जीवन कौशल सभा होती है, जिस में हमें जीवन में हमें सकारात्मक सोच रखने के बारे में बताया | हमें महान व्यक्तियों के जीवन के बारे में बताया, जिन्होंने अपने जीवन में मेहनत करके आगे बढ़े है और अपना लक्ष्य प्राप्त किए है| हर सप्ताह प्रतियोगिता आयोजन किया जाता है , जिससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ता है| विद्यार्थी-जीवन में यह हमारे लिए बहुत उपयोगिता सिद्ध होती है| इससे हमें बहुत सारा ज्ञान मिलता है| हमें सब के साथ बात करने का अपने विचार एक-दुसरे के साथ बाँटने को मिलते है| सब से मिलना और प्रतियोगिता में भाग लेना हमारे लिए बहुत जरूरी इससे हमारा डर भी भाग जाएगा और हिम्मत भी मिलेगी|
तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा | अपना ध्यान रखना |
तुम्हारा मित्र,
रोहित शर्मा |