Political Science, asked by rameshbariyarameshba, 5 days ago

13 इकाई योजना की कोई तीन विशेषतायें लिखिये । अथवा वार्षिक योजना निर्माण के चरण लिखिये । 14 कविता पाठ शिक्षण के सोपान लिखिये । अथवा वार्तालाप के आयोजन में रखी जाने वाली कोई 4 सावधानियाँ लिखिये । TOF 800 15 व्यंजन गुच्छ क्या है ? अथवा तत्सम् एवं तद्भव शब्द क्या हैं ? उदाहरण सहित लिखिये ।​

Answers

Answered by rihuu95
0

Answer:

उत्तर नीचे है-

Explanation:

इकाई योजना की विशेषताएं

जिससे उद्देश्यों का बोध स्पष्ट रूप से ही हो सके। शिक्षक को अपनी क्रियाओं से उद्देश्यों की जानकारी हो सके। इसमें का स्वरूप बोधगम्य तथा व्यापक होता है। इसमें सार्थक क्रियाओं का एकीकरण इस प्रकार किया जाता है कि संपूर्ण व्याख्या हो सके।

वार्षिक योजना के चरण

पूरे सत्र के दौरान पढ़ाये जाने वाले पाठ्यक्रम को अलग-अलग इकाइयों में विभाजित किया जाना चाहिये। पूरे सत्र के शिक्षण-कार्य-दिवस की जानकारी ले लेनी चाहिये। प्रत्येक इकाई के शिक्षण के लिये कालांशों का निर्धारण किया जाना चाहिये। प्रत्येक इकाई के लिये उद्देश्यों का निर्धारण किया जाना चाहिये।

कविता शिक्षण की विशेषताएं

१. अनुभूति की प्रधानता ।

२. सत्यम शिवम् सुंदरम् की भावना।

३. भाषा ।

४. संगीत्माक।

५. रसानुभूति।

वार्तालाप के आयोजन में रखी जाने वाली कोई 4 सावधानियाँ

वार्तालाप ही समाज में,सस्थान में,कार्यालय में,देश-विदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने का सशक्त माध्यम है-

  1. आप विनम्रता जैसे तत्वों को अपनाकर वार्तालाप को प्रभावशाली बना सकते है
  2. वार्तालाप में सिर्फ बात करना ही महत्वपूर्ण नहीं होता है अपितु दुसरो कि बातो को ध्यान से सुनना और समझना भी जरूरी होता है
  3. बातचीत करने के लिए आत्मविश्वास,शारीरिक भाषा और,
  4. नेत्र संपर्क जैसे पहलुओ पर ध्यान दे कर आप एक सफल इन्सान बन सकते है ।

व्यंजन गुच्छ -

यदि किसी शब्द में दो-तीन व्यंजन लगातार हों और उनके बीच कोई स्वर न हो, तो उस व्यंजन-समूह को व्यंजन-गुच्छ कहते हैं।

उदाहरण - अच्छा, क्लेश, स्पष्ट, स्वप्न, मत्स्य, उज्ज्वल, स्वास्थ्य, आदि।

तत्सम् एवं तद्भव शब्द

तत्सम का अर्थ होता है , ऐसे शब्द जो संस्कृत के समान है, जो शब्द संस्कृत भाषा से हिंदी भाषा मे आये है और उन्हें ज्यों का त्यों प्रयुक्त कर रहे है, उन्हें तत्सम शब्द कहते है।

तत्सम शब्द का उदाहरण

आम्र, अग्नि, अमूल्य, क्षेत्र, अज्ञान, अन्धकार, चंद्र, बांग्ला ।

तत्भाव का अर्थ होता है ,संस्कृत के ऐसे शब्द संस्कृत से उत्पन्न हुए है उन्हें तद्भव शब्द कहते हैc

तद्भव शब्द का उदाहरण -

नेह, हाथ, सिंगार, आम, अटारी, अगम, अमोल ।

Similar questions