Science, asked by prajapatvikram494, 4 days ago

13. कुछ पौधों और जंतुओं का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। इनके लिए जिम्मेदार कम से कम पांच मानवीय क्रियाएँ व्यक्त कीजिए।

Answers

Answered by itzMomDadStar
1

जंगलों के कटने से चीता, शेर व अन्य जंगली जानवर भी केवल चिड़ियाघर तक ही सिमट कर रह गए हैं। इसके अलावा तमाम औषधीय पौधे व घास भी विलुप्त होने के कगार पर है। नदी-नहरों में डाला जाने वाला प्रदूषित पानी जहर घोल रहा है तथा पानी में रहने वाले जीव-जंतु मछली, मगरमच्छ आदि का जीवन भी प्रभावित हो रहा है।

Similar questions