Chemistry, asked by sachinthakur44325, 6 months ago

14. क्या निर्धनता और बेरोजगारी के बीच कोई संबंध है समझाइए? अथवा
मान लीजिए कि आप किसी गांव के निवासी हैं अपने गांव से निर्धनता निवारण
के कुछ सुझाव दीजिए?​

Answers

Answered by shishir303
1

O क्या निर्धनता और बेरोजगारी के बीच कोई संबंध है समझाइए?

► हाँ, निर्धनता और बेरोजगारी में गहरा संबंध है। बेरोजगारी ही निर्धनता को जन्म देती है, और निर्धनता भी बेरोजगारी होने का एक प्रमुख कारण होती है। दोनों एक दूसरे के पूरक हैंं।  

सबसे पहले यह समझते हैं कि बेरोजगारी ही निर्धनता को जन्म देती है, क्योंकि बेरोजगार होने के कारण व्यक्ति के पास धन नही आता और वह धन के अभाव के कारण वो अपने जीवन की आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पाता। उसके पास धन का अभाव रहता है और उसके सामने हमेशा रोजगार का संकट खड़ा रहता है। उसके पास जो भी जमा पूंजी होती है, वह खत्म हो चुकी होती है और धन का निरंतर अभाव निर्धनता को जन्म देता है, इसलिए बेरोजगारी के कारण निर्धनता आती है।  

अब दूसरा पहलू समझते हैं निर्धनता के कारण बेरोजगारी होती है। क्योंकि निर्धनता के कारण मां बाप अपने बच्चों को वो उचित शिक्षा नहीं दिला पाते, जिससे बच्चे रोजगारोन्मुखी मुखी शिक्षा प्राप्त कर कोई सार्थक रोजगार पा सके। इस कारण उन्हें या तो छोटे-मोटे कार्यों में संलग्न होना पड़ता है, जिनका कोई निश्चित आधार नहीं होता, कभी उन्हें काम मिला, कभी नहीं मिला। इस तरह निर्धनता के कारण व्यक्ति शिक्षित नहीं हो पाता और फल स्वरुप वो रोजगार नहीं प्राप्त कर पाता और बेरोजगार ही रह जाता है।  

इस तरह निर्धनता के कारण बेरोजगारी होती है और बेरोजगारी के कारण निर्धनता होती है, दोनों में आपस में गहरा संबंध है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

हरित क्रान्ति का अर्थ बताते हुए उसकी प्रमुख उपलब्धियों का वर्णन कीजिए।  

https://brainly.in/question/12540529  

..........................................................................................................................................  

स्वर्णिम क्रांति' तथा 'हरित क्रांति' में अंतर स्पष्ट करें।  

https://brainly.in/question/12324975  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

Similar questions