14 निम्नलिखित शब्दों का समास.विग्रह कर, समास का नाम लिखिए।
(1) भरसक
(2) बाललीला
(3) चिन्तामुक्त
Answers
14 निम्नलिखित शब्दों का समास.विग्रह कर, समास का नाम
समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग–अलग किए जाते हैं उसे समास-विग्रह कहते हैं।
1.चिन्तामुक्त का समास विग्रह
चिन्तामुक्त - चिंता से मुक्त
चिन्तामुक्त में तत्पुरुष समास होता है|
तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस शब्द में द्वितीय पद प्रधान हो और उस द्वितीय पर के बीच का कारक चिन्ह जैसे कि का, की, के, को, में, से, के लिये आदि गायब हो जाता है, तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।
2.बाललीला का समास विग्रह
बाललीला- बाल की लीला
बाललीला में तत्पुरुष समास होता है|
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
3.भरसक का समास विग्रह
भरसक - शक्ति भर
भरसक में अव्ययीभाव समास होता है|
अव्ययीभाव समास - अव्ययीभाव समास में पहला शब्द अव्यय होता है बाद का शब्द कोई संज्ञा शब्द होता है। अव्यय और संज्ञा के योग से बनता है और इसका क्रिया विशेष के रूप में प्रयोग किया जाता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/11858708
Prasangochit शब्द में कौन सा समास है|
question :-
निम्नलिखित शब्दों का समास.विग्रह कर, समास का नाम लिखिए।
निम्नलिखित शब्दों का समास.विग्रह कर, समास का नाम लिखिए।(1) भरसक
निम्नलिखित शब्दों का समास.विग्रह कर, समास का नाम लिखिए।(1) भरसक(2) बाललीला
निम्नलिखित शब्दों का समास.विग्रह कर, समास का नाम लिखिए।(1) भरसक(2) बाललीला(3) चिन्तामुक्त
answer :-
- भरसक= शाक्तिभर।(अवयवीभाव समास)
- वाललीला=वाल हे जो लीला।(कर्मधारय समास)
- चिन्तामुक्त =चिन्ता से मुक्त। (तत्पुरुष समास)।