14. निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार बदलिए-
(क) बालक पत्र लिखता है।
(कर्मवाच्य में बदलिए)
(ख) बच्चा रोता है।
(भाव वाच्य में)
(ग) उनका दुख मुझमें नहीं देखा जाता (कर्तृ वाच्य में)
Answers
प्रश्न में दिये गये वाक्यों का निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन इस प्रकार होगा....
(क) बालक पत्र लिखता है। (कर्मवाच्य में बदलिए)
कर्म वाच्य — बालक द्वारा पत्र लिखा जाता है।
(ख) बच्चा रोता है। (भाव वाच्य में)
भाव वाच्य — बच्चे से रोया जाता है।
(ग) उनका दुख मुझमें नहीं देखा जाता (कर्तृ वाच्य में)
कर्तृ वाच्य — उनका दुख मैं देख नही पाता।
Explanation:
वाच्य क्रिया के उस रूप को कहते हैं, जिससे वाक्य की कर्ता प्रधानता, कर्म प्रधानता अथवा भाव प्रधानता का बोध होता है। इसी के आधार पर क्रिया के लिंग और वचन निर्धारित होते हैं।
वाच्य के तीन भेद होते हैं.
- कर्त वाच्य
- कर्म वाच्य
- भाववाच्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
वाच्य से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
पक्षी बाग छोड़कर नहीं उड़े। (भाव वाच्य में बदलिए)
https://brainly.in/question/13094406
═══════════════════════════════════════════
राधा ने मिठाई खाई वाक्य में काल कारक वाच्य बताओ
https://brainly.in/question/3175954
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation: