Chemistry, asked by chandanyadav88825, 10 months ago

15. हुण्ड के नियम को उदाहरण द्वारा समझाइए।
Y​

Answers

Answered by chocobhatt
15

हुण्ड के नियमानुसार किसी भी कक्षक के सभी उपकक्षकों में पहले एक एक इलेक्ट्रान भरने के बाद ही उनका युग्मन बनना शुरू होता है।

  1. हुण्ड के इस नियम को अधिकतम बहुलकता का नियम भी कहते है।
  2. हुण्ड का नियम s के लिए लागू नहीं होता है क्यूंकि s में पहले इलेक्ट्रान भरने के बाद ही दूसरा इलेक्ट्रान युग्मित हो जाता है।
  3. s में 1 इलेक्ट्रान के बाद युग्मन शुरू हो जाता है।
  4. p में तीन इलेक्ट्रान भरने के बाद युग्मन शुरू होता है।
  5. d में 5 इलेक्ट्रान भरने के बाद युग्मन प्रारंभ होता है।
  6. f में 7 इलेक्ट्रान भरने के बाद युग्मन या जोड़ा शुरू होता है।

Similar questions