Hindi, asked by rohnaldojohn, 3 months ago

15 दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहने के कारण आपका नाम स्कूल से काट दिया गया है अपनी अनुपस्थिति का उचित कारण बताते हुए और प्रार्थना प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर उपस्थिति के लिए
likiye \: hindi \: me

Answers

Answered by bhatiamona
9

15 दिनों तक लगातार अनुपस्थित रहने के कारण आपका नाम स्कूल से काट दिया गया है अपनी अनुपस्थिति का उचित कारण बताते हुए और प्रार्थना प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखकर उपस्थिति के लिए:

सेवा में ,

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल ,

शिमला,  

दिनांक-3-09-2021  

विषय : अपनी अनुपस्थिति का उचित कारण बताते हुए और प्रार्थना प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ | मेरा नाम मोहन शर्मा है | मेरी माता जी बहुत बीमार थी | अस्पताल वालों ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली को भेज दिया था | इसी कारण मैं 15 दिन स्कूल में में अनुपस्थित रहा | कृपया करके मेरा नाम स्कूल से न काटा जाए | आगे से मैं कभी भी बिना बताए कक्षा में अनुपस्थिति नहीं रहूंगा | बिना बताए छुट्टी के लिए मैं माफ़ी चाहता हूँ | कृपया करके मुझे फिर से दाखिला दिया जाए | आपकी महान कृपया होगी |

धन्यवाद ,

मोहन शर्मा ,

दसवीं बी |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10782064

Vidyalaya ka tyag praman Patra prapt karne Hetu Patra​

Similar questions