150 words nibandh on swachh Bharat Swasth Bharat
Answers
I know it must be ur hhw... Coz u hv also got the same☺️✌️..!
स्वच्छ भारत मिशन या स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक विशाल जन आंदोलन है जोकि पुरे भारत में सफाई को बढ़ावा देता है। इस अभियान को 2019 तक एक स्वच्छ भारत का लक्ष्य रखते हुए 2 अक्टूबर 2014 को महात्मा गांधी की 150 वीं जन्मदिन के सुबह अवसर पर शुरू किया गया था। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने भारत को एक स्वच्छ भारत बनाने का सपना देखा और इसके लिए हमेशा कठिन प्रयास किये। राष्ट्रपिता के सपने को साकार करने के लिए भारत सरकार ने इस अभियान को शुरू करने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यालयों में सफाई सुनिश्चित करने के लिए पान, गुटका और अन्य तम्बाकू उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
इस मिशन का उद्देश्य सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को कवर करना है ताकि दुनिया के सामने हम एक आदर्श देश का उदाहरण प्रस्तुत कर सके। मिशन के उद्देश्यो में से कुछ उद्देश्य है, खुले में शौच समाप्त करना, अस्वास्थ्यकर शौचालयों को फ्लश शौचालय में परिवर्तित करना, हाथ से मल की सफाई को रोकना, ठोस और तरल कचरे का पुन: उपयोग, लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना, अच्छी आदतो के लिए प्रेरित करना, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था अनुकूल बनाना, व भारत में निवेश के लिए रुचि रखने वाले सभी निजी क्षेत्रों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करना आदि है|
इस अभियान में बहुत ही रूचि पूर्ण तरीका इस्तेमाल हो रहा है जिसमे प्रत्येक व्यक्ति 9 लोगो को इससे जुड़ने के लिए आमंत्रित करेगा और फिर वह प्रत्येक व्यक्ति अगले 9 लोगो को जुड़ने के लिए आमंत्रित करेंगे और ये शृंखला तब तक चलती रहेगी जब तक की भारत का प्रत्येक नागरिक इससे जुड़ न जाए|
It may seem small but I hv given it to u according to ur given word extent...!
Hope this much is satisfactory..!
#MarkAsBrainliest
❤️❤️❤️™
swachh Bharat Abhiyan is a campaign launched by the Prime Minister, Narendra Modi as a nationwide cleanliness campaign. It is implemented to fulfill the vision and mission of clean India a day. It was launched especially on the birth anniversary of the Mahatma Gandhi as he was dreamed and very keen to make this country a clean country. He had tried for clean India in his time by motivating people through his campaigns and slogans however could not be true because of the partial involvement of the people of India.
But after years, Swachh Bharat Mission is again started by the government of India to make the dream of clean India come true in next five years till 150th birthday anniversary of the Mahatma Gandhi. It was started in 2014 on 2nd of October on the 145th birth anniversary of the mahatma Gandhi. It is big challenge for all the citizens of India. It is only possible if each and every person living in India would understand this campaign their own responsibility and try to meet hands together to make it a successful mission. It is initiated and promoted by the famous Indian personalities to spread this mission as an awareness programme all through the India. In order to ensure cleanliness, UP CM, Yogi Adityanath, has banned chewing paan, gutka and other tobacco products in the offices all over UP in March 2017.