Math, asked by gmadra123, 11 hours ago

16. 36 लीटर डेटॉल-पानी के मिश्रण में पानी और डेटॉल के माप का अनुपात 5:1 है। पानी की माप? (a) 6 लीटर (b) 30 लीटर (c) 7.2 लीटर (d) 7 लीटर​

Answers

Answered by akshay0222
0

Given,

The total amount of detol and water mixture in liters\[ = 36\]

The ratio of detol and water\[ = 5:1\]

To find,

The quantity of water in liters.

Solution,

Know that here to calculate the amount of water in the mixture apply the properties of the ratio.

Therefore, the quantity of water is

\[\begin{array}{l} \Rightarrow \frac{1}{{1 + 5}} \times 36\\ \Rightarrow \frac{1}{6} \times 36\\ \Rightarrow 6\end{array}\]

Hence, the correct option is (a) i.e.\[6{\rm{liters}}{\rm{.}}\]

Answered by bhagyashreechowdhury
0

दिया गया:

36 लीटर डेटॉल-पानी के मिश्रण में पानी और डेटॉल के माप का अनुपात 5:1 है। पानी की माप?

ढूँढ़ने के लिए:  

पानी की माप?

उत्तर:

डेटॉल-पानी के मिश्रण की कुल मात्रा = 36 लीटर

मिश्रण में पानी और डेटॉल का अनुपात = 5 : 1

तो चलिए मान लेते हैं,

"5x" → मिश्रण में पानी की मात्रा

"x" → मिश्रण में डेटॉल की मात्रा

इसलिए, हम समीकरण बना सकते हैं,

5x + x = 36

\implies 6x = 36

\implies x = \frac{36}{6}

\implies \bold{x = 6}

∴ मिश्रण में पानी की मात्रा = 5x = 5 × 6 = 30 लीटर  ← विकल्प (b)

इस प्रकार, 36 लीटर डेटॉल-पानी के मिश्रण में पानी की माप है → 30 लीटर|

-----------------------------------------------------------------------------------------------

यह भी देखें:

मिश्रण में x लीटर दूध और Y लीटर पानी होता है। यदि 90 लीटर मिश्रण को बाहर निकाल कर पानी के साथ बदल दिया जाए तो दूध और पानी का अनुपात 5:7 हो जाता है। लेकिन अगर 180 लीटर मिश्रण को निकाल कर पानी से बदल दिया जाए तो दूध और पानी का अनुपात 5:13 हो जाता है। X कामान ज्ञात करें?​

brainly.in/question/40544823

दूध और पानी के 40 लीटर मिश्रण मे 10% पानी है इसमें कितना पानी मिलाया जाए जिसमें कि मिश्रण मे पानी की मा‌‌त्रा20% हो जाए?

brainly.in/question/3042019

Similar questions