16.चुटकी दे-देकर हँसनेवाले कौन थे ?
Answers
¿ चुटकी दे-देकर हँसनेवाले कौन थे ?
✎... चुटकी दे-दे कर हँसने वाले सब श्रीकृष्ण के ग्वाल-मित्र थे।
बाल श्रीकृष्ण अपनी माता यशोदा से शिकायत करते हुए कहते हैं कि मेरा भाई दाऊ मुझे बहुत चिढ़ाता है। तू मोल का लिया हुआ है, तू यशोदा का पुत्र नहीं है। नंद यशोदा तो गोरे हैं, तू काला कैसे है? ऐसा कह कर कर मुझे चिढ़ाता है। माँ तुम तो केवल मुझे ही मारती हो, बलदाऊ को कुछ नहीं बोलती। बलदाऊ जब मेरा मजाक उड़ाता है तो सब ग्वाल-मित्र चुटकी बजा-बजाकर मुझ पर हँसते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
गोकुल की सुबह में क्या-क्या होता है?
https://brainly.in/question/36736014
कृष्णा को जगाने के लिए द्वार पर कौन खड़े थेकृष्णा को जगाने के लिए द्वार पर कौन खड़े थे।
https://brainly.in/question/36666615
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○