Social Sciences, asked by anitameena08061988, 1 month ago

16. चट्टानों के ऊपर आरंभिक मानव द्वारा बनाए गए चित्रों को किस नाम से जाना जाता है। (आ काल्पनिक चित्र (ब) शैल चित्र (स) कलात्मक चित्र सदा उपर्युक्त सभी​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ (ब) शैल चित्र

⏩ चट्टानों के ऊपर आरंभिक मानव द्वारा बनाए गए चित्रों को शैल चित्र कहा जाता है। ऐसी कई गुफाएं मिली हैं, जहाँ चट्टानों पर मानव द्वारा अनेक चित्रों का अंकन किया गया है। इन चित्रों वाली गुफाओं को शैलाश्रय कहा जाता था। भीमबेटका एक ऐसी ही गुफा है, जो विंध्याचल पर्वत की पहाड़ियों के नीचे स्थित है। इन गुफाओं में 300 से अधिक शैलाश्रय मिले हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions