History, asked by prem8804492240, 4 months ago

16.
फ्रांसिस बुकानन का परिचय दें।​

Answers

Answered by shishir303
3

➲ फ्रांसिस बुकानन का परिचय...

फ्रांसिस बुकानन एक ब्रिटिश चिकित्सक थे, भारत में चिकित्सा कार्य करने के लिए आये थे। ब्रिटिश राज के समय इंग्लैंड से भारत में चिकित्सा कार्य हेतु फ्रांसिस बुकानन आए और यहाँ पर आकर उन्होंने सबसे पहले बंगाल में उन्होंने अपनी चिकित्सा कार्य को आरंभ किया। वह कुछ समय तक भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड बेलेज्जी के शल्य चिकित्सक के रूप में भी कार्य  किया। फ्रांसिस बुकानन जब तत्कालीन कलकत्ता थे, तो उन्होंने तत्कालीन कलकत्ता में एक चिड़ियाघर की स्थापना भी की थी। उस चिड़िया घर का नाम कलकत्ता अलीपुर चिड़ियाघर था। उन्होंने कुछ समय के लिए वनस्पति उद्यान के प्रभारी में भी कार्य किया। सन् 1815 में अपने स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह वापस इंग्लैंड चला गये।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions