16 June ko Father's Day ke uplaksh mein Pitaji ke liye ek surprise party ka aayojan Karen Ek Sundar Tohfa bhi De Apne is Anubhav ko anuched ke roop Mein likhe in hindi
Answers
Answered by
1
Answer:
16 जून को फादर्स डे है |और मैंने इस बार सोचा है, मैं पापा को सरप्राइज पार्टी दूंगी | मैंने और मेरी बहन ने मिलकर फादर्स डे पर सरप्राइज पार्टी देने की तैयारी कर दी | हमने पापा के आने से पहले घर को अच्छे से सज़ा दिया और खाने के लिए उनकी पसंद के पकवान बनाए | एक बड़ा सा केक ले कर आए थे , जिस केक में पापा की तस्वीर बनी थी | जैसे ही पापा शाम को आए और हमने जोर से हैप्पी फादर्स डे विश किया | पापा हैरान रह उन्होंने सोचा भी नहीं था हम यह सरप्राइज पार्टी देंगे | पापा यह देख कर बहुत खुश हुए और भावुक भी हो गए | हमने पापा को उनकी एक बहुत बड़ी तस्वीर दी जो उन्हें बहुत पसंद थी | पापा यह उपहार देख और भी खुश हो गए |
Similar questions