Hindi, asked by amaan12376, 8 months ago

16. दूध इतना गर्म है कि पिया नहीं जा सकता।
.................................
tell the padbandh of underlined sentance​

Answers

Answered by shishir303
2

दूध इतना गर्म है कि पिया नहीं जा सकता। (पदबंध और उसका भेद)

दूध इतना गर्म है कि पिया नहीं जा सकता।

पदबंध : “दूध इतना गर्म है”  

पदबंध का भेद : विशेषण पदबंध  

व्याख्या:

किसी वाक्य में संज्ञा की विशेषता बताने वाला पद समूह ‘विशेषण पदबंध’ कहलाता है।  

पदबंध किसी वाक्य में पदो का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करता है।  

किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...  

• संज्ञा पदबंध  

• सर्वनाम पदबंध  

• विशेषण पदबंध  

• क्रिया-विशेषण पदबंध  

• क्रिया पदबंध  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

मेरी आहट सुनते ही '..वह उठकर चला गया । पदबंध का भेद पहचानो।

https://brainly.in/question/20788401

.............................................................................................................................................

तताँरा एक सुंदर और शाक्तिशाली युवक था।– रेखांकित पदबंध है-

https://brainly.in/question/19796579

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions