Hindi, asked by janmoniguwala, 7 months ago

16. "उसी उदार से धरा कृतार्थ भाव
मानती" पंक्ति में "धरा" का अर्थ क्या होगा
27​

Answers

Answered by shishir303
2

यहाँ पर ‘धरा’ का अर्थ ‘संसार’ होगा।

“उसी उदार से धरा कृतार्थ भाव  मानती” में धरा का अर्थ ‘संसार’ होगा।

‘धरा’ पृथ्वी का पर्यायवाची है, इन पंक्तियों को ये संसार के लिये प्रयुक्त किया गया है, क्योंकि धरा यानि पृथ्वी ही तो संसार है।

मैथिलीशरण गुप्त की ‘मनुष्यता’ नामक कविता में कवि कहते हैं।

उसी उदार कथा सरस्वती बखानती

उसी उदार से धरा कृतार्थ भाव मानती

अर्थात जो व्यक्ति उदार होते हैं, जो परोपकार करते हैं, उनकी उदारशीलता का ही पुस्तकों या ग्रंथों में स्थान देकर बखान किया जाता है, और ऐसे लोगों का ही यह संसार गुणगान करता है, उन्हें पूजता है, उनका कृतार्थ होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

मनुष्यता कविता में कवि ने हमे परोपकार के लिए कैसे प्रेरित किया है ?

https://brainly.in/question/11338026

..........................................................................................................................................

मनुष्यता' कविता का प्रतिपाद्य लिखिए I

https://brainly.in/question/14568014

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions