17. दिए गए विषय के आधार पर 100-120 शब्दों में लघु कथा लिखिए।
• दुकानदार का बाल-प्रेम।
Answers
दुकानदार का बाल-प्रेम।
यह कहानी एक छोटे बच्चे और दुकानदार की है | गाँव में एक ही दुकान थी | सभी गाँव के लोग उसी दुकान से सामान लेते थे | एक बच्चा रोज उस दुकान में जाता था | वह दुकानवाले से रोज सामान लेता था | बच्चे के पास पैसे कम होने के कारण वह दुकानवाले को रोज बोलता था कि मेरे पास पैसे कम है ,मुझे थोड़ा सस्ता दे दो | दुकानदार बच्चे की बात सुनकर उसे हमेशा चीजे स्स्तेदामों में दे देता था |
बच्चा गरीब घर से था , उसकी माँ मजदूरी करती थी | मेहनत से अपने जीवन का निर्वाह करते थे | बच्चा बहुत शरीफ था | वह कभी भी दुकान वाले से उधार नहीं मांगता था और न ही बिना पैसे की चीजे मांगता था | दुकानवाले को बच्चा बहुत पसंद था |
दुकानदार को बच्चे से प्यार प्रेम हो गया था | एक दिन बच्चा दुकान पर नहीं आया और दुकानदारबच्चे का इंतजार करता रह गया , परंतु बच्चा नहीं आया | दुकानदार को बच्चे से लगाव हो गया था , उसकी आदत सी हो गई थी | दुकानदार ने बच्चे के बारे में पता लगाया और उसकी खबर ली |