18. एक सीढ़ी, सड़क के एक ओर के मकान की दीवार के साथ खड़ी की गई जिससे इसकी चोटी
पृथ्वी से 32 मीटर ऊँची और पैर दीवार की जड़ से 24 मीटर दूर रहे। सीढ़ी के पैरों को बिना।
हटाए इसे पलटकर सड़क के दूसरी ओर के मकान की दीवार के सहारे खड़ा कर दिया गया,
इस प्रकार चोटी पृथ्वी से 32 मीटर ऊँची रही। सीढ़ी की लंबाई तथा सड़क की चौड़ाई
निकालिए।
Answers
Answered by
2
Answer:
Step-by-step explanation:
जैसा कि चित्र में दिखाया गया है AB सीढ़ी है, यह पहली दीवार AC पर खड़ी है, B सड़क के बीच में स्थित बिंदु है।
Δ ABC में
AB² = AC² + BC²
= 24² = + 32² = 576 + 1024 = 1600
AB² = 40²
तो AB = 40 m
इस प्रकार सीढ़ी की लंबाई 40 मीटर है
अब उसी सीढ़ी AB को A'D की ओर मोड़ दिया जाता है जैसे A'D = 32m
अब Δ ABC और Δ 'A'BD में
AB = A'B = 40m
AC = A'D
और ∠ ACB = ∠A'DB = 90 °
Δ ABC≅ Δ A'BD
तो BD = BC = 24 मीटर
इस प्रकार गली की चौड़ाई
CD = BC + BD
मीटर = 24 + 24 =48
अत
सीढ़ी ओडी लंबाई = 40 मीटर
और सड़क की चौड़ाई = 48 मी
Attachments:
Similar questions