181
प्रश्न-22 छत्तीसगढ़ के चिह्नांकित मानचित्र में निम्नांकित को पहचानिए तथा उनके नाम अपनी
[1+1+l+l+1=5]
उत्तर पुस्तिका में लिखिए :
(A) महानदी की मुख्य सहायक नदी
(B) दुर्ग (बालोद) का लौह-अयस्क खदान
(C) छत्तीसगढ़ की न्यायिक राजधानी
(D) छत्तीसगढ़ का शिमला
(E) छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख एल्युमिनियम उद्योग
Answers
Answered by
0
छत्तीसगढ़ के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब इस प्रकार हैं :
A) शिवनाथ महानदी की मुख्य सहायक नदी है।
- महानदी सिहावा से निकलती और बंगाल की खाड़ी में गिरती है। यह नदी लगभग ८५५ कि॰मी॰ की दूरी तय करती है।
- महानदी की प्रमुख सहायक नदियाँ हैं -: पैरी, सोंढुर, शिवनाथ, हसदेव, अरपा, जोंक, तेल आदि ।
B) दल्ली राजहरा दुर्ग (बालोद) का लौह-अयस्क खदान है।
- यह छत्तीसगढ़ राज्य के बालोद ज़िले में है।
- इस क्षेत्र से अलग-अलग प्रकार के लौह अयस्क हेमटिट और मैग्नेटाइट खनन होते हैं।
C) बिलासपुर छत्तीसगढ़ की न्यायिक राजधानी है।
- बिलासपुर में उच्च न्यायालय की स्थापना की गई है। बिलासपुर उच्च-न्यायालय देश का १९वां उच्च-न्यायालय है।
D) मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है।
- इसे छत्तीसगढ का तिब्बत भी कहा जाता हैं। मैंनपाट विन्ध पर्वत माला पर है। यहाँ बहुत से पर्यटक स्थल हैं जो आकर्षण के केंद्र हैं।
- यहाँ का तापमान काफी ठंडा होता है। ठंड के मौसम में बर्फबारी होती है जो कि शिमला मे होने का अहसास कराती है।
E) एल्युमिनियम संयंत्र भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड ( BALCO ) छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख एल्युमिनियम उद्योग है।
Similar questions