Social Sciences, asked by mamta9mali, 2 months ago

1857 के स्वतन्त्रता संग्राम की असफलता के कारण लिखिए,,
उत्तर- प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम ( 1857 की क्रान्ति) की असफलता के प्रमुख कारण निम
1857 की क्रान्ति निर्धारित तिथि से पूर्व प्रारम्भ कर दी गयी थी जिससे यह असफल हो गयी
भेलसन के अनुसार, "यदि यह क्रान्ति निश्चित समय पर प्रारम्भ होती तो इसे सफलता अवश्य मिलती
(2) 1857 की क्रान्ति की असफलता का अन्य कारण योग्य नेतृत्व का अभाव वा विद्रोही मला
में सैनिक कुशलता तथा संगठित होकर कार्य करने तथा क्रान्ति संचालन की क्षमता का अभाव था)
(3) 1857 की क्रान्ति के समय अधिकांश नरेशों ने क्रान्तिकारियों का साथ न देकर अंग्रेजों की
साथ दिया। सर जॉन के मत में, "यदि समस्त भारतवासी पूर्ण उत्साह से अंग्रजों के विरुद्ध संगटिन जाते
तो अंग्रेज पूर्णतया नष्ट हो जाते।"
(4) क्रान्तिकारियों में वीरता तथा साहस की भावना का अभाव नहीं था, परन्तु उनकी सकिक शनि
अत्यधिक निर्बल थी।
(5) अंग्रेज अधिकारी क्रान्तिकारियों का दमन आधुनिक हथियारों से करते थे, पर क्रान्तिकारी
के पास उनका सामना करने के लिए आधुनिक हथियार्सका अभाव था
।​

Answers

Answered by satyam1717
0

Answer:

क्रान्ति हो या शाति सब सही है

Similar questions