Math, asked by ds171456, 3 months ago

18th वीं शताब्दी में पुराने मुग़ल प्रांतों के नक्काशीदार तीन राज्यों का नाम लें0m​

Answers

Answered by davkumar3149
0

Step-by-step explanation:

18 वीं शताब्दी के पूर्व बाद में मुगलों के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नियंत्रण वाले प्रांतों में स्वतंत्रता की आकांक्षा स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर हो रही थी । इस काल में उदित होने वाले राज्यों को स्थूल रूप से तीन श्रेणियों में बांटा जा सकता है-

मुगल साम्राज्य से अपने को पृथक कर बने स्वतंत्र राज्य

मुगलों के खिलाफ विद्रोहियों द्वारा स्थापित नए राज्य तथा

स्वतंत्र राज्य

उत्तराधिकारी राज्य

अवध,बंगाल और हैदराबाद उत्तराधिकारी राज्य की श्रेणी में आते हैं । ये तीनों प्रांत प्रत्यक्ष रुप से मुगल प्रशासन के नियंत्रण में थे । इन राज्यों ने मुगल सम्राट की प्रभुसत्ता को चुनौती नहीं दी पर इनके गवर्नर ने व्यावहारिक तौर पर स्वतंत्र वंशानुगत सत्ता की स्थापना की उस क्षेत्र के सभी पद और अधिकारी उसके नियंत्रण में रहे यह सब इन राज्यों में स्वास्थ्य नैतिक शक्तियों के उदय की ही अभिव्यक्ति थे ।

Similar questions