19 किसी पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा के बारे में कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
a] विशिष्ट ऊष्मा का परिमाण पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है।
b] विशिष्ट ऊष्मा का परिमाण इस बात पर निर्भर करता है कि उष्मा मापने की इकाई को कैसे परिभाषित किया जाता है।
c] विशिष्ट ऊष्मा का परिमाण इस बात पर निर्भर करता है कि उस्मा मापने की इकाई को कैसे परिभाषित किया जाता है।
d] विशिष्ट ऊष्मा की इकाई कैलोरी/ग्राम डिग्रीC होती है।
Answers
Answered by
0
उचित विकल्प होगा...
➲ विशिष्ट ऊष्मा का परिमाण इस बात पर निर्भर करता है कि उष्मा मापने की इकाई को कैसे परिभाषित किया जाता है।
स्पष्टीकरण:
⏩ किसी पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा के बारे में यह कथन सत्य नहीं है कि विशिष्ट ऊष्मा का परिमाण इस बात पर निर्भर करता है कि उष्मा मापने की इकाई को कैसे परिभाषित किया जाता है। अन्य दोनों कथन सही हैं।
किसी पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा का परिमाण पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है। किसी पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा की इकाई कैलोरी/ग्राम ºC होती है। किसी पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा उस पदार्थ के ताप एवं दाब पर भी निर्भर करती है। किसी पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा उस पदार्थ की भौतिक अवस्था पर निर्भर करती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions