Hindi, asked by mohit6397427904, 2 months ago

19. किसके बच्चे प्रत्याशा में हैं ? (Imp)
(क) बुलबुल के
(ख) चिड़िया के
(ग) कोयल के
(घ) मैना के।

ख​

Answers

Answered by nirpalpandher1984
0

1

mark me as braintest

Answered by bhatiamona
1

19. किसके बच्चे प्रत्याशा में हैं ?

सही जवाब है :

(क) चिड़िया के

व्याख्या :

दिन जल्दी जल्दी ढलता है’ कविता में चिड़िया के बच्चे प्रत्याशा में हैं। प्रत्याशा से तात्पर्य उम्मीद से है, आशा है। कवि कहता है कि दिन ढल रहा है और चिड़िया के बच्चे अपने घोंसले में अपनी माँ चिड़िया के लौटने की राह देख रहे हैं, वे प्रत्याशा यानी उम्मीद में है कि उनकी माँ दाना लेकर आएगी और उन्हें भोजन और प्रेम-स्नेह देगी। उनकी माँ चिड़िया भी जल्दी-जल्दी अपने घोंसले की उड़ रही है ताकि अपने बच्चों के पास पहुँच सके।

Similar questions