Chemistry, asked by Tanya963, 5 months ago

19. निम्न में द्वन्द्व समाज का उदाहरण नहीं है
(a) पाप-पुण्य
(b) देश-विदेश
(c) धर्म-भ्रष्ट
(d) राग-द्वेश
pls guys tell me in full explanation Pls and don't spam ok​

Answers

Answered by amitpandey7024
1

Answer:

your answer is:

(c)

धर्म -भर्ष्ट

hlo tanya how are you

Answered by Asterinn
15

प्रशन :-

19. निम्न में द्वन्द्व समास का उदाहरण नहीं है

(a) पाप-पुण्य

(b) देश-विदेश

(c) धर्म-भ्रष्ट

(d) राग-द्वेश

उत्तर :-

द्वन्द्व समास :-

जिस समास में दोनों पद समान रूप से प्रधान हों और दोनों शब्द ' और , या ' अन्य समुच्चय बोधक से न जुड़ (-) से जुड़े हों उसे द्वन्द्व समास कहा जाता है।

उदाहरण :- रात और दिन से रात - दिन द्वन्द्व समास हुआ ।

चालिए अब सभी दिए गए समास का समास विग्राह करके प्रशन और उत्तर को समझते हैं :-

(a) पाप-पुण्य = पाप और पुण्य

=> यह द्वन्द्व समास है।

(b) देश-विदेश = देश और विदेश

=> यह भी द्वन्द्व समास है।

(c) धर्म-भ्रष्ट = धर्म से भ्रष्ट

=> धर्म-भ्रष्ट द्वन्द्व समास का उदाहरण नहीं है। धर्म-भ्रष्ट अपादान तत्पुरुष समास का उदहारण है ।

तत्पुरुष समास :-

जिस समास में पुर्वपद गौण और उत्तर पद प्रधान होता हो , उसे तत्पुरुष समास कहते हैं।

उदाहरण :- राजा का कुमार = राजकुमार

(d) राग-द्वेश = राग या द्वेष

=> यह भी द्वन्द्व समास है।

दिए हुए प्रशन का सही उत्तर (c) धर्म-भ्रष्ट है क्युकि धर्म-भ्रष्ट द्वन्द्व समास का उदाहरण नहीं है। धर्म-भ्रष्ट तत्पुरुष समास का उदहारण है ।

Similar questions