19 सरस्वती सदन गोमतीपुर अहमदाबाद से देवेंद्र अपने मित्र दिनकर को उसके जन्मदिन के अवसर पर पत्र लिखिए
Answers
दिए गए विषय पर पत्र लेखन निम्न प्रकार से किया गया है।
देवेन्द्र,
19, सरस्वती सदन ,
गोमतीपुर,
अहमदाबाद ।
दिनांक : 18/10/22
प्रिय मित्र,
दिनकर ।
तुम वहां पर सकुशल होंगे, यहां अहमदाबाद में भी सब कुशल मंगल है।
आगे समाचार यह है कि आने वाले सप्ताह में तुम्हारा जन्म दिन आने वाला है। तुम्हे जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो।
जब हम दोनों यह अहमदाबाद में साथ पढ़ते थे तो याद है ना जन्म दिन कैसे मनाते थे। सारा दिन हुडदंग मचाते थे। गप्पे हांकते थे। स्कूल की कैंटीन में ही केक मंगवाकर काटते थे। दोनों में से किसी का भी जन्मदिन हो, उत्साह दोनों को ही रहता था। नए नए कपड़े पहनते थे। पूरी कक्षा में चॉकलेट बांटते थे। एक दूसरे को उपहार देते थे।
कक्षा के अन्य मित्र भी प्रसन्न होते थे। पिछले दो वर्षो से तुम आगे की पढ़ाई के लिए वहां चले गए हो। तुम्हारे बिना मजा ही नहीं आता लेकिन अपना भविष्य तो बनाना ही है ना, कोई बात नहीं। हम फिर मिलेंगे ।
माताजी व पिताजी को मेरा प्रणाम देना।
तुम्हारा मित्र
देवेन्द्र ।
#SPJ1
संबंधित प्रश्न
https://brainly.in/question/18532409
https://brainly.in/question/6158428