*19 ऊंट की कहानी*
एक गाँव में एक व्यक्ति के पास 19 ऊंट थे।
एक दिन उस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी।
मृत्यु के पश्चात वसीयत पढ़ी गयी। जिसमें लिखा था कि:
मेरे 19 ऊंटों में से आधे मेरे बेटे को,19 ऊंटों में से एक चौथाई मेरी बेटी को, और 19 ऊंटों में से पांचवाँ हिस्सा मेरे नौकर को दे दिए जाएँ।
सब लोग चक्कर में पड़ गए कि ये बँटवारा कैसे हो ?
आप लोग बताइये बंटवारा कैसे करेंगे ??
Answers
Answered by
9
व्यक्ति के पास ऊंटों की संख्या = 19
यहां हम अपनी तरफ से 1 ऊंट जोड़ेंगे
(चिंता ना करें, आपके ऊंट आपको वापस मिल जाएंगे xD)
सो अब कुल ऊंटों की संख्या = 19 + 1 = 20
अब आधे बेटे को
→ ½ × 20
→ बेटे के पास 10 ऊंट
एक चौथाई बेटी को
→ ¼ × 20
→ बेटी के पास 5 ऊंट
पांचवां हिस्सा नौकर को
→ ⅕ × 20
→ नौकर के पास 4 ऊंट
कुल बांटे गए ऊंट = 10 + 5 + 4 = 19
अब बचा एक ऊंट, वो आप वापस ले लीजिए अपना xD
Similar questions