History, asked by yogeshpatil9913, 11 months ago

1940 के प्रस्ताव के ज़रिए मुस्लिम लीग ने क्या माँग की?

Answers

Answered by shishir303
3

23 मार्च 1940 को मुस्लिम लीग ने लाहौर अधिवेशन में एक प्रस्ताव पारित प्रस्तुत किया जिसमें उसने भारतीय उपमहाद्वीप के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सीमित स्वायत्तता की मांग की थी। प्रस्ताव में यह उल्लेखित किया गया था कि भौगोलिक दृष्टि से सटी हुई इकाइयों को क्षेत्रों के रूप में चिन्हित किया जाए जिन्हें बनाने में आवश्यकतानुसार क्षेत्रों का फिर से समायोजन किया जाए कि हिंदुस्तान के उत्तर-पश्चिम और पूर्वी क्षेत्रों जैसे जिन भागों में मुसलमानों की संख्या अधिक है, उन्हें एकत्रित करके स्वतंत्र राज बना दिया जाए, जिन में सम्मिलित इकाइयां स्वाधीन और स्वायत्त हों।  

इस प्रस्ताव को प्रस्तुत करते समय इसमें कहीं भी स्पष्ट रूप से ये उल्लेखित नही किया गया था कि मुस्लिम राज पर आधारित एक अलग पाकिस्तान नामक देश बनाया जाए। बल्कि इस प्रस्ताव को लिखने वाले पंजाब के प्रधानमंत्री और यूनियनिस्ट पार्टी के नेता सिकंदर हयात ने पंजाब असेंबली को संबोधित करते हुए यह कहा था कि पाकिस्तान की अवधारणा का विरोध करते हैं। उनका तात्पर्य केवल मुस्लिम बहुल  क्षेत्रों के लिए स्वायत्तता के आधार पर एक लचीले संयुक्त महासंघ का था, जहाँ पर हिंदु-मुस्लिम साथ रहते हों और मुस्लिम बहुत क्षेत्रों को सीमित स्वायत्त मिले।  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

“महात्मा गांधी और राष्ट्रीय आंदोलन” पाठ से संबंधित प्रश्नों के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें...

कुछ लोगों को ऐसा क्यों लगता था कि बँटवारा बहुत अचानक हुआ?

https://brainly.in/question/15469183

आम लोग विभाजन को किस तरह देखते थे?

https://brainly.in/question/15469157

विभाजन के ख़िलाफ़ महात्मा गाँधी की दलील क्या थी?

https://brainly.in/question/15469152

विभाजन को दक्षिणी एशिया के इतिहास में एक ऐतिहासिक मोड़ क्यों माना जाता है?

https://brainly.in/question/15469187

ब्रिटिश भारत का बँटवारा क्यों किया गया?

https://brainly.in/question/15469160

बँटवारे के समय औरतों के क्या अनुभव रहे?

https://brainly.in/question/15469156

बँटवारे के सवाल पर कांग्रेस की सोच कैसे बदली?

https://brainly.in/question/15469189

मौखिक इतिहास के फ़ायदे/नुकसानों की पड़ताल कीजिए। मौखिक इतिहास की पद्धतियों से विभाजन के बारे में हमारी समझ को किस तरह विस्तार मिलता है?

https://brainly.in/question/15469163

मानचित्र कार्य - दक्षिणी एशिया के नक्शे पर कैबिनेट मिशन प्रस्तावों में उल्लिखित भाग, क, ख और ग को चिह्नित कीजिए। यह नक्शा मौजूदा दक्षिण एशिया के राजनैतिक नक्शे से किस तरह अलग है?

https://brainly.in/question/15469159

Similar questions