Hindi, asked by Shinushree1317, 1 year ago

1950 Mein Paida Hui aur 950 Mein Mari tab uski Umr 20 Saal Ki Thi yah Kaise sambhav hai​

Answers

Answered by shishir303
11

Answer:

इसका सीधा सा उत्तर है कि प्रश्न में केवल संख्यायें दी गई 1950 और 950।

इस संख्याओं के बारे में ये स्पष्ट नही किया गया है कि वर्ष ही हैं।

अतः ये संख्यायें वर्ष के अतिरिक्त किसी अन्य विषय को भी दर्शा सकती हैं जैसे कि मकान नंबर या रूम नंबर इत्यादि।

अतः प्रश्न पर गौर करने के बाद ये निष्कर्ष निकलता है कि पैदा होने वाली लड़की किसी अस्पताल अथवा घर के रूम नंबर 1950 में पैदा हुई थी।

और जब वो मरी तो किसी अस्पताल या घर का रूम नंबर 950 था।

इसलिये वो 1950 के रूम नंबर में पैदा होकर जब वह बीस साल की हो गयी तो 950 नंबर के रूम में मरी।

ये इस प्रकार संभव है।

Similar questions