Hindi, asked by rohitkumar9004404692, 5 months ago

1972 का शिमला समझौता किन दो देशों के बीच हुआ?​

Answers

Answered by sejal031
1

Answer:

1971 के युद्ध का कारण

पाकिस्तान में 6 दिसंबर, 1970 को हुए चुनाव में अवामी लीग के शेख मुजीबुर रहमान ने पूर्वी पाकिस्तान की 162 में से 160 सीटें जीत लीं। पश्चिमी पाकिस्तान में उनको एक भी सीटें नहीं मिली। दूसरी ओर जुल्फिकार अली भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने पश्चिमी पाकिस्तान की 138 सीटों में से 81 सीटें जीतीं। प्रधानमंत्री बनने के लिए मुजीबुर रहमान के पास स्पष्ट बहुमत था लेकिन भुट्टो ने इसे मानने से इनकार कर दिया। भुट्टो के सिर पर पाकिस्तानी सेना का हाथ था। भुट्टो ने खुद को पश्चिमी पाकिस्तान का अकेला प्रतिनिधि कहा। जब राजनीतिक वार्ता विफल हो गई तो पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति याहया खान ने नैशनल असेंबली को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। इसके जवाब में मुजीब ने 3 मार्च को हड़ताल कर दिया। पाकिस्तान सरकार और मुजीब समर्थकों की झड़प में उस हफ्ते 172 लोग मारे गए और 358 लोग जख्मी हो गए।

1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद दोनों देशों के बीच 2 जुलाई, 1972 को शिमला में एक संधि हुई थी जिसे शिमला समझौता के नाम से जाना जाता है। इसमें भारत की तरफ से इंदिरा गांधी और पाकिस्तान की तरफ से जुल्फिकार अली भुट्टो शामिल थे। आइये आज इस समझौते की पृष्ठभूमि और इससे जुड़ी अन्य बातें जानते हैं...

Explanation:

hope you like it and helpful

Answered by kinnaripandya12
1

India and Pakistan in do sushi Mai huva

Similar questions