Political Science, asked by ajaymishra1216, 1 year ago

1977 के चुनाव के बाद पहली दफा केंद्र में विपक्षी दल की सरकार बनी I ऐसा किन कारणों से संभव हुआ?

Answers

Answered by TbiaSupreme
16

1977 के आम चुनाव आपातकाल खत्म होने के तुरंत बाद कराए जा रहे थे, विपक्ष इन चुनाव में ‘लोकतंत्र बचाओ’ के नारे के साथ चुनाव को आगे बड़ा रहा था और साथ ही साथ वह जनता के सामने कांग्रेस द्वारा आपातकाल में जनता और दूसरे संगठनों तथा प्रेस पर लगाई गई पाबंदियों को भी रख रहा था। इसका नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस को इन चुनाव में हार का सामना करना पड़ा और पहली बार देश में विपक्ष की सरकार वनी।

Similar questions