2. 1917 से पहले रूस की कामकाजी आबादी यूरोप के बाकी देशों के मुकाबले किन-किन स्तरों पर
भिन्न थी?
Answers
ANSWER
1917 से पहले रूस की कामकाजी आबादी यूरोप के बाकी देशों के मुकाबले निम्नलिखित स्तरों पर भिन्न थी :
(i) रूस की अधिकांश जनता खेती पर निर्भर थी। वहां के लगभग 85 प्रतिशत लोग कृषि द्वारा ही अपनी रोज़ी कमाते थे । यह यूरोप के अन्य देशों की तुलना में कहीं अधिक था । उदाहरण के लिए फ्रांस और जर्मनी में यह अनुपात 40 50% ही था।
(ii) यूरोप के कई अन्य देशों में औद्योगिक क्रांति आई थी। वहां कारखाने स्थानीय लोगों के हाथों में थे। वहां श्रमिकों का बहुत अधिक शोषण नहीं होता था। परंतु उसमें अधिकांश कारखाने विदेशी पूंजी से स्थापित हुए । विदेशी पूंजीपति रुसी श्रमिकों का खूब शोषण करते थे। जो कारखाने रूसी पूंजीपतियों के हाथों में थे , वहां भी श्रमिकों की दशा दयनीय थी। ये पूंजीपति विदेशी पूंजी पतियों से स्पर्धा करने के लिए श्रमिकों का खून चूसते थे।
(iii) रूस में महिला श्रमिकों को पुरुष श्रमिकों की अपेक्षा बहुत ही कम वेतन दिया जाता था। बच्चों से भी 10 से 15 घंटे तक काम लिया जाता था । यूरोप के अन्य देशों में श्रम कानून के कारण स्थिति में सुधार आ चुका था।
(iv) उसी किसानों की जोतें यूरोप के अन्य देशों के किसानों की तुलना में छोटी थी।
(v) रूसी किसान जमींदारों तथा जागीरदारों का कोई सम्मान नहीं करते थे। वे उनके अत्याचारी स्वभाव के कारण उनसे घृणा करते थे । यहां तक कि वह प्रिय: लगान देने से इनकार कर देते थे और जमींदारों की हत्या कर देते थे। इसके विपरीत फ्रांस में किसान अपने सामंतों के प्रति वफादार थे । फ्रांसीसी क्रांति के समय वे अपने सामंतों के लिए लड़े थे।
(vi) रूस का कृषक वर्ग एक अन्य दृष्टि से यूरोप के कृषक वर्ग से भिन्न था। वे एक समय अवधि के लिए अपने जूतों को इकट्ठा कर लेते थे । उनकी कम्यून उनके परिवारों की जरूरतों के अनुसार इसका बंटवारा करती थी।
आशा है कि उत्तर आपकी मदद करेगा।।।