2
3. शिक्षा को लेकर बड़े भाई साहब का क्या मत था"
मेसोमार्ट का ननपतलिपोटारियो मलेट
हो गया,
Answers
¿ शिक्षा को लेकर बड़े भाई साहब का क्या मत था ?
✎... शिक्षा को लेकर बड़े भाई साहब का मत था, कि असली शिक्षा जिंदगी के अनुभवों से मिलती है, किताबों से नही।
बड़े भाई साहब का मानना था, जो व्यक्ति अपने जीवन मेंं जो अनुभव प्राप्त करता है, उन अनुभवों से ही वह जीवन की समझ सीखता है। ये अनुभव ही उसे जीवन में असली शिक्षा देते हैं। किताबों से तो मनुष्य केवल रटी-रटाई बातें ही सीख पाता है, उन बातों का उसे वास्तविकता के धरातल पर कोई अनुभव नही हो पाता।
बड़े भाई साहब के अनुसार किताबी ज्ञान केवल हमारी जिज्ञासा को शांत करता है, जबकि जिंदगी का व्यवहारिक ज्ञान हमारे अंदर एक समझ विकसित करता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
इस पाठ ‘बड़े भाई साहब’ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
'अहंकार मनुष्य का विनाश करता है' इस कथन की स्पष्ट करने के लिए बड़े भाई साहब ने क्या क्या उदाहरण दिया? अपने शब्दों में वर्णन कीजिए?
https://brainly.in/question/10270333
बड़े भाई साहब छोटे भाई को क्या समझाना चाहते थे?
https://brainly.in/question/10723006
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○