2.4.स्वय प्रयत्न करें
सुनीता विलियम्स को पूरे विश्व की बेटी क्यों कहा गया है ?
महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रौशन कर रहीं हैं"; तुम्हारा इस विषय में क्या मत है?
तुम बड़े हो कर क्या बनना चाहते हो और क्यों?
Answers
Answer:
Sunita William ko pure desh ki ladki kahan gaya beti kahan gaya hai
Explanation:
सुनीतासुनीता विलियम को पूरे देश की बेटी कहा गया है क्योंकि सबसे पहले चंद्रमा पर प्रवास करने वाली भारतीय नारी वही थी जिस तरह सुनीता विलियम ने अपना सपना चांद पर जाकर पूरा किया था उसी तरह हर किसी को इस देश की हर लड़की को अपना सपना पूरा करना चाहिए हमारे भारत देश में लड़कियों को कम मान दिया जाता है उन्हें सिर्फ कामकाज में ही लगाया जाता है पढ़ाई नहीं करवाई शादी इस कारण उनका बहुत नुकसान होता है तो सुनीता विलियम को यह सारी और चने नहीं आई और उन्होंने चांद पर जाने का फैसला ले लिया।और आखिर बहुत चांद पर जा पहुंची उन्होंने अपना सपना पूरा किया इस तरह हमें भी कुछ विचार करना चाहिए।
भारत में औरतों को सिर्फ झूला और बच्चे संभालने के लिए समझा जाता है सिर्फ उन्हें काम और काम ही घर के काम केवल लगाए जाते हैं बाहर औरतें काम करें यह किसी को अच्छा नहीं दिखता लेकिन आज अगर देखी तो संपूर्ण क्षेत्र में वह शिक्षण का हो या और किसी भी बात का आज लड़कियां ही आगे देख रही है मैं भी एक लड़की हूं और मेरा सपना है कि मैं बड़ी बनकर कलेक्टर बनो और मेरे इस संपूर्ण जिले में जो भी गंदगी यानी कि जो कच्चा कूड़ा कचरा है जो रास्ते में पड़ा है और जो दिमाग को लोगों के दिमाग में पड़ा है उन सबको मैं निकाल सकू और ऐसे कल धीरे धीरे कर एक दिन ऐसा है कि जब लोग औरतों को कम ना माने वैसे भी आज भी और कम नहीं है पूर्व भी औरतें कम नहीं थी और कब अभी और दिक्कत नहीं रहेगी हम अपना सपना पूरा कर कर ही दिखाएंगे।
आज किसी भी क्षेत्र की बात की जाए कौन सी भी परीक्षा हो दसवीं की वह 12वीं कक्षा की गणित की हो क्या यूपीएससी एमपीएससी कोई भी परीक्षा हो हर एक परीक्षा में संपूर्ण सबसे अधिक मार कमाने वाली सबसे अधिक गुण कम आने वाली हर लड़की दिख रही है और यह किसका प्रतीक है कि लड़कियां किसी से कम नहीं आज लड़के अपना वक्त गलत कामों में इस्तेमाल कर लड़कियां आगे जा रही है लेकिन मित्रों हमें लड़कों और लड़कियों को साथ मिलकर देश का नाम रोशन करना है किसी को पीछे भी नहीं छोड़ना है और किसी को आगे भी नहीं भागना है सिर्फ हमें तो इतना दिखाना है कि हम किसी से कम नहीं है हम इंसानों मनुष्य पुरुषों के बराबर ही हमारा हक है और वह हक हमें मिलना चाहिए हम लड़की है इसीलिए हमें कहीं का भी नहीं समझा जाता घर में रहते हैं तो घर में भाई कहता है कि हो तो मेरा घर और किसी और के घर जाते हैं तो वह कहते हैं कि तुम्हारा मायका ही तुम्हारा घर तो हम जाएगी कहा लड़कियों को घर ही नहीं होता इसीलिए होने के नाते आप सभी बहनों को कहना चाहूंगी कि आप पढ़े लिखे और खुद स्वयं पूर्ण पूर्ण कर खुद का अपना मकान बनाए अपना घर बनाए जहां से आपको कोई भी नहीं निकाल सकता बहुत सिर्फ और सिर्फ खुद का आपका घर होगा इसीलिए मेरी सारी सहेलियों से निवेदन है कि आप यह आंसर जरूर पढ़ें और खुद के पैरों पर खड़ा रहे जिसका अर्थ आपको ना आपका भाई ना आपके पापा घर से निकाल सके ना आपके आगे की फ्यूचर वाले घरवाले आपका पति आपकी कोई भी आपको घर नहीं घर से ना निकल सके क्योंकि वह आपका खुदका घर होगा आप खुद के कमाई पर खुद अपना अपने आप को पाले पोसे
और सहेलियों मेंने यह उत्तर बहुत ही जल्दी से टाइप किया है तो इसमें बहुत ही गलतियां है अगर कोई शब्द या कोई बात समझ ना आए तो फिर से कमेंट कर कर ही बताइए या मैसेज कर कर बताइए