Social Sciences, asked by ishwargoupale9131, 1 month ago

2. (अ) महाजनपद काल में कृषि के क्षेत्र में आए 2 बड़े बदलाव लिखिए?

Answers

Answered by shishir303
9

¿  महाजनपद काल में कृषि के क्षेत्र में आए 2 बड़े बदलाव लिखिए?

➲   महाजनपद काल में कृषि के क्षेत्र में 2 बड़े बदलाव आए। कृषि के क्षेत्र में आए दो बड़े बदलाव इस प्रकार हैं....

 पहले बदलाव के तौर पर हल के फाल अब लोहे के बनने लगे थे। इससे पहले कठोर जमीन को जोतने के लिए लकड़ी के फाल का उपयोग किया जाता था। महाजनपद काल में लकड़ी के फालों की जगह लोहे के फाल बनने लगे, जिससे खेत की जुताई आसानी से होने लगी और फसलों की पैदावार बढ़ गई।

दूसरे बदलाव के तौर पर लोगों ने धान के पौधों का रोपण करना शुरू कर दिया अर्थात खेतों में बीजों को छिड़कर धान बोने की जगह धान की पौध तैयार कर उनका रोपण किया जाने लगा। इससे पौधे पहले की तुलना में ज्यादा समय तक जीवित रह जाते थे और पैदावार भी ज्यादा होने लगी, हालांकि इस कार्य में परिश्रम बहुत अधिक लगता था।

इस तरह महाजनपद काल में कृषि के क्षेत्र मे आये इन दो बदलावों ने कृषि उपज की पैदावार बढ़ा दी थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

महाजनपदो की प्रमुख विशेषताओं की व्याख्या कीजिए।

https://brainly.in/question/29541813

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by khanmayur421
3

Answer:

moniruzzaman vcckm vul x

Similar questions