2. आपके गाँव में क्या-क्या देखने को मिलता है?
Answers
Answer:
हमारे गांव मे हरियाली देखने को मिलती है गाँव का वातावरण बहुत ही शुद्धि होता हैं गाँव के हरियाली लोगो का मन मोह लाती है
गाँव का वातावरण शदा होता
और इस समय बारिस के होने से tree खु बहबसूरत दिखाई dhata है
Answer:
देश के विभाजन से पहले ये दोनों गांव रेल के माध्यम से वा. सिआलकोट (अब पाकिस्तान में) जुड़े हुए थे।
आज ये दोनो पाकिस्तान की सीमा पर ही हैं, बस फर्क इतना है कि डेरा बाबा नानक अंतराष्ट्रीय सीमा पर है और अरनिया एल.ओ.सी. के साथ है।
पंजाब प्रांत के गुरदासपुर ज़िले में स्थित है।
गुरद्वारा चोला साहिब और गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब यहाँ के मुख्य स्थल है। चोला साहिब गुरद्वारे में सिख धर्म के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के वस्त्र सहेज कर रखे गए हैं।
जम्मू एवं कश्मीर प्रांत के जम्मू ज़िले में स्थित है।
आज़ादी से पहले अरनिया के बासमती चावल काफी प्रसिद्ध थे। अरनिया के पास की मुख्य तहसील सिआलकोट और जम्मू शहरों से रेल के माध्यम से जुड़ी थी। इसी रेल लिंक के द्वारा यहाँ के चावल पंजाब और कश्मीर में जाते थे।
आजकल यहाँ के हालात काफी खराब हैं। एल.ओ.सी. पर होने के कारण आए दिन ही यहाँ गोलीबारी होती रहती है, जिस वजह से बहुत से लोग अपने घर छोड़ के सीमा से दूर के इलाकों में रहने लगे हैं।
देश की आज़ादी के बाद यहाँ का विकास ना के बराबर हुआ है