2. आपके मित्र को वार्षिक परीक्षा में बहुत अच्छे अंक प्राप्त हुए हैं। उसे बधाई देते हुए पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
11 बी विकासखंड
लखनऊ
20 जून 2017
विषय : परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई पत्र।
प्रिय मित्र दीपक
नमस्ते !
तुम्हारे पापा को फोन किया, उन्ही से ज्ञात हुआ की तुम बोर्ड परीक्षा में दिल्ली में प्रथम आये हो। इस समाचार को सुन मेरा मन ख़ुशी से भर गया। मुझे तो पहले से ही विश्वास था कि तुम प्रथम श्रेणी में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगे लेकिन यह जानकार की तुमने प्रथम श्रेणी के साथ-साथ जिले में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है, मेरी प्रसन्नता की सीमा न रही। इस परीक्षा के लिए तुम्हारे कठिन परिश्रम ने ही वास्तव में तुम्हे सफलता की इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। मुझे तो पहले से ही पूरी आशा थी की तुम्हारा परिश्रम रंग अवश्य ही दिखायेगा और मेरा अनुमान सच साबित हुआ। तुमने प्रथम स्थान प्राप्त कर यह दिखा दिया की दृढ संकल्प और कठिन परिश्रम से कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है।
मैं सदैव यह कामना करता हूँ की तुम ऐसे ही जीवन की हर परीक्षा में प्रथम आओ और इसी प्रकार अपने परिवार का और अपने विद्यालय का नाम रौशन करो
Answer:
मुझे तो पहले से ही विश्वास था कि तुम प्रथम श्रेणी में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगे लेकिन यह जानकार की तुमने प्रथम श्रेणी के साथ-साथ जिले में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है, मेरी प्रसन्नता की सीमा न रही। इस परीक्षा के लिए तुम्हारे कठिन परिश्रम ने ही वास्तव में तुम्हे सफलता की इस ऊंचाई तक पहुंचाया है।11-Oct-2021