Science, asked by kq377138, 3 months ago

2) आवेश किसे कहते हैं? वह कितने प्रकार के होते हैं ?रेहान ​

Answers

Answered by komalkajal525
1

Answer:

एक प्रोटॉन के ऊपर जितना विद्युत आवेश पाया जाता है, उसे मूल आवेश (elementary charge) कहते हैं। इसे e द्वारा दर्शाया जाता है और कभी-कभी q e द्वारा दर्शाया जाता है। इसका मान 1.602176634×10−19 C होता है। 'मूल आवेश' एक मूलभूत भौतिक नियतांक है।अतः हम कह सकते है की आवेश दो प्रकार का होता है , बेंजामिन फ्रेंकलिन ने इन दोनों आवेशों को धनात्मक आवेश तथा ऋणात्मक आवेश नाम दिया।

Answered by sumedhabhosale29
0

Answer:

अतः हम कह सकते है की आवेश दो प्रकार का होता है , बेंजामिन फ्रेंकलिन ने इन दोनों आवेशों को धनात्मक आवेश तथा ऋणात्मक आवेश नाम दिया। प्रयोगों द्वारा फ्रेंकलिन ने जब कांच की छड़ को रेशम के कपडे से रगड़ा इससे कांच की छड़ पर जो आवेश उत्पन्न हुआ उसे धनात्मक आवेश बताया। This your answer please right

Similar questions