Hindi, asked by Thesager, 5 hours ago

2.अनच्छेद ललखें: (i) हेलमेट लगाओ ,जान बचाओ

Tell me fastely​

Answers

Answered by pandeydevannshi
1

Answer:

भारत में प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना में तीन फीसद की वृद्धि हो रही है। इसकी चपेट में आने वाले 78 फीसद लोग 20-44 आयु वर्ग के हैं। दो पहिया वाहन चलाते हुए दुर्घटना की चपेट में आने वाले सैकड़ों युवा हर साल सिर की गंभीर चोटों से जान से हाथ धो बैठते हैं। इन्हें सिर की गंभीर चोटों से केवल हेल्मेट ही बचा सकता है।

यदि कोई दो पहिया वाहन चलाते हुए दुर्घटना से गिर जाए तो ऐसी स्थिति में हेलमेट उसके सिर को चोट से बचाता है। चोट से बचने का सबसे बेहतर तरीका है कि चोट लगने की संभावना को बेहद कम कर दिया जाए और हेलमेट ठीक यही काम करता है। हेलमेट को इस तरह बनाया जाता है कि वह सिर पर लगने वाली चोट के असर को बेहद कम कर देता है।

यदि किसी मनुष्य को सिर के बल जोर के चोट लग जाए तो को बहुत हानि हो सकती है - जैसे की याद दाश्त पे असर, आँखों पे असर, लम्बे समय तक बेहोशी और जान भी जा सकती है और चेहरे पे भी चोट लोग सकती है जिस से निशान बना रह सकता है ।

इसलिए मनुष्य को चाहिए की जब भी दो पहिये वाहन से सवारी करे तो हेलमेट यानि सिर सुरक्षा कवच अवश्य पहन ले । इसीलिए कहा जाता है हेलमेट लगाओ ,जान बचाओ।

Answered by ItzPriyanshiSingh
4

Answer:

oh sorry but I saw same dp on someone id so I think that you are use pinterest.

thanks...

Similar questions