2. अपनी बड़ी बहन को अपने भावी जीवन की योजनाओं के बारे में बताते हुए पत्र
Answers
Answer:
स्थान……………
दिनांक………….
आदरणीय पिताजी,
आपको यह जानकर खुशी होगी कि मेरी परीक्षा समाप्त हो चुकी है। मैने अपने प्रश्न-पत्र काफी संतोषजनक और अच्छे किये हैं। आशा करता हुँ कि सफलता के साथ-साथ द्वितीय श्रेणी पा सकुँ पा सकुँुगा। परीक्षाफल जुलाई के प्रथम सप्ताह तक निकल जाने की आशा है।
मुझे यह अच्छी तरह ज्ञात है कि अपकी आय मेरी आगे की पढाई के खर्चों को देखते हुए काफी अपर्याप्त है। मेरे छोटे भई-बहन की पढाई के लिए भी धन की आवश्यकता पडेगी। वे अभी सातवीं और आठवी कक्षा में ही तो हैं। इसीलिए मैं परिवार का एक आत्मनिर्भर सदस्य बनना चाहता हुँँ और मैं अपने पैरों पर खडा़ होना चाहता हूँ।
मैं किसी रेलवे वर्कशाप में प्रशिक्षार्थी के रूप में प्रवेश पाना चाहता हूँ। वहाँ मुझे चार सौ रूपये मासिक की छत्रवृत्ति भी मिलेगी । प्रशिक्षण की अवधि में मुझे छात्रावास में ही रहना होगा। मैं इसी धनराशि से अपना पूरा खर्च निकालूँगा। आपसे अन्य किसी प्रकार की आर्थिक सहायता के लिए नहीं कहूँगा। मुझे गणित और सामान्य ज्ञान की परीक्षा पास करनी पडे़गी। मैं आवेदन-पत्र भरकर जनरल मैनेजर, लोकोमोटिव वर्कशाप, कोलकाता भेज दिया है।
शेष आपकी कृपा।
आपका प्रिय पुत्र,