Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago


2. फूल , पर्वत , पानी , हवा , पृथ्वी, आग के पर्यायवाची शब्दों को लिखकर याद करना ।

Answers

Answered by rlakhanparsad
4

Answer:

फूल = पुष्प , सुमन , कुसुम

पर्वत = .पहाड़ , अचल , नग ,शैल

पानी = जल , नीर, वारि

हवा = वायु , तान , पवन

पृथ्वी = भू , धरा , धरणी

आग र्‍ अग्नि , अनल, पावक, दव

Answered by bhatiamona
0

फूल, पर्वत, पानी, हवा, पृथ्वी, आग के पर्यायवाची शब्दों को लिखकर याद करना।

फूल : पुष्प, सुमन, कुसुम, मंजरी, प्रसून।

पर्वत : गिरि, पहाड़, शैल, भूधर, अंचल, महीधर।

पानी : जल, नीर, अम्बुज, तोय, सलिल, वारि।

हवा : वायु, समीर, मारुत, पवन, बयार, वात।

पृथ्वी : धरा, धरती, धारिणी, धारित्री, भू, अवनि, मेदिनी।

आग : अग्नि, पावक, दहन, ज्वलन, शुचि, धूमकेतु, वह्नि

व्याख्या :

हिंदी भाषा में एक ही अर्थ से संबंध रखने वाले अनेक शब्द होते हैं, जो उसी शब्द का समान अर्थ लिये होते हैं। इसलिए पर्यायवाची शब्द को समानार्थी शब्द भी कहते हैं। यह शब्द किसी शब्द के स्थान पर प्रयोग किए जा सकते है। हिंदी में पर्यायवाची शब्दों का उपयोग आम है और ये भाषा में विविधता प्रदान करते है।

Similar questions