Environmental Sciences, asked by wattikamalkant, 15 hours ago

2 G जलवायु एवं मौसम में क्या अन्तर है ?​

Answers

Answered by riyaprajapati81
0

Answer:

किसी स्थान का मौसम उस स्थान के तापमान, आर्द्रता, पवन दिशा और प्रवाह, वायुदाब, वर्षा आदि के तात्कालिक प्रभाव को कहते हैं जबकि किसी विस्तृत क्षेत्र के लगभग तीस वर्षों के औसत मौसम को उस स्थान की जलवायु कहते हैं।

Explanation:

मौसम किसे कहते हैं

किसी विशेष स्थान पर किसी खास समय में वायुमंडल की स्थिति को मौसम कहा जाता है। वायुमंडल की इस स्थिति में उस विशेष स्थान का तापमान, आर्द्रता, वायु प्रवाह, दाब, कोहरा, वर्षा, हिमपात सभी परिशतितियाँ शामिल होती हैं। किसी स्थान का मौसम परिवर्तनीय होता है और यह दिन प्रतिदिन भी बदल सकता है। मौसम स्थान विशेष पर भी निर्भर करता है और इसी वजह से अलग अलग क्षेत्रों के मौसम में अंतर होता है।

जलवायु किसे कहते हैं

जलवायु किसी स्थान के वातावरण की लगभग स्थायी दशा को कहते हैं। जलवायु मौसम का ही व्यापक रूप माना जा सकता है किन्तु जलवायु बड़े भौगोलिक क्षेत्रों के लिए बड़े कालखंड के लिए प्रयुक्त होता है। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि जलवायु में मौसम के सभी तत्व शामिल हैं। किसी बड़े क्षेत्र के तापमान, वायुदाब, वायु प्रवाह,आर्द्रता,वर्षा आदि के कम से कम तीस वर्षों के औसत को उस क्षेत्र की जलवायु कहते हैं। किसी स्थान के जलवायु पर उस स्थान के अक्षांश, सौर प्रकाश, पवन, महासागरीय धाराओं, निम्न तथा उच्च दाब पट्टियां, तूफ़ान आदि द्वारा नियंत्रण होता है।

Similar questions